Another date was found in the Nirbhaya case. The Delhi High Court has reserved its verdict on the petition against the hanging of the culprits. The application of the Home Ministry is being heard in the Delhi High Court. The debate against the hanging of the convicts lasted for more than three hours, after which the Delhi High Court has reserved the verdict.
निर्भया केस में एक और तारीख मिल गई. दोषियों की फांसी पर रोक के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. गृह मंत्रालय की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई की जा रही है. दोषियों की फांसी पर रोक के खिलाफ तीन घंटे से ज्यादा समय तक बहस चली जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है
#NirbhayaCase #DelhiHighCourt #oneindiahindi